PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजतरोड : शक्ति ने शिव का किया जलाभिषेक
ऐतिहासिक राधे महिला कांवड़ यात्रा में 123 महिला पदयात्री हुई शरीक
सोजतरोड । कस्बें में पहली बार राधे महिला मंडल के तत्वाधान में ऐतिहासिक महिला कांवड यात्रा सम्पन्न हुई जिसमें 123 महिला कांवड़ पदयात्री शरीक हुई ।
अलसुबह वॅाटर वर्क्स परिसर स्थित श्री टंकेश्वर महादेव मंदिर से गांव की गंगा सुकड़ी नदी का पवित्र जल मिश्रित कर कांवड़ में कलश सजाये गये । शुभ मुहुर्त में पीले वस्त्र में कंधे पर रंग बिरंगी कांवड़ सजाये बिना पादुका महिला कांवड़ दल रवाना हुआ । कांवड़ में शिव के भेष में नृत्यरत कलाकार आकर्षण का केन्द्र बना । कस्बें की स्कूल ग्राम पंचायत गणेश मंदिर माली मौहल्ला फुलाद मार्ग सुभाष मार्ग पुलिस थाना मुख्य बाजार से होता हुआ नाजुक कंधों पर आस्था की कांवड़ उठाये महिला कांवड़ दल दो घंटे का अथक नगर भ्रमण कर रेल्वे परिसर स्थित श्री मन कामेश्वर मंदिर पहुंचा ।
जहां ग्रामीणों संग नगर की प्रथम नागरिक सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह ने महिला कांवड़ दल का स्वागत किया । उत्साहित नगरवासियों ने इस अनोखी महिला कांवड़ यात्रा का जगह जगह शीतल पेय व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । महिला सशक्तीकरण का उदाहरण इस कांवड़ यात्रा में कांवड़ बनाने से यात्रा तक की सम्पूर्ण व्यवस्था महिला दल द्वारा ही की गई । राधे महिला मंडल की सुशीला सोनी कमला जाट चम्पा जांगिड़ इन्द्रा प्रजापत निशा शर्मा गुड्डी किरण सेन कंचन पंवार सहयोगी रही । शिवलाल माली अक्षय सेन बाबूलाल पंवार रतनलाल आदि ग्रामीणों संग उत्साहवर्द्धन करते हुए कांवड़ यात्रा के साथ साथ चले ।