PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
सोजत रोड-गणेश चतुर्थी पर निकाली शोभायात्रा, घर घर विराजे रिद्धि सिद्धि के देवता गजानंद
सोजत रोड
कस्बें सहित पाली जिले में शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया।इस मौके गणेश पेठ स्थित गजाननजी के मंदिर से सायं 5 बजे से भगवान गणपति के विग्रह की रेवाड़ी निकाली गई।जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।शोभायात्रा मुख्य बाजार से रेल्वे परिसर स्थित श्री मन कामेश्वर मंदिर पहुँची। जहां पिता शिवशंकर के दर्शन व आरती कर पुन: गणेश मंदिर आये। गणेश मंदिर पर महाआरती व प्रसाद संग जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ ।साथ ही गणेशोत्सव का शुभारम्भ हुआ।शुभ मुहूर्त में सार्वजनिक पांडालों व घरों में गणपति की लघु से विशाल प्रतिमाऐं विराजित की गई।
वीडियो