PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत रोड में 68 वीं जिलास्तरीय छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन विभिन्न दलों के बीच रोमांचक मैच खेले गए ।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्राचार्या अर्चना चौहान एवं पर्यवेक्षक स्वरूप सिंह उदावत ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफ़ाइनल मैच खेले गए ।
17 वर्ष ग्रुप में पहले सेमीफ़ाइनल में बोगला ने धुंधला को 1-0 से हराया । दूसरे सेमीफाइनल में खारिया नींव ने बालिका सोजत रोड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
19 वर्ष ग्रुप में पहले सेमीफ़ाइनल में सेसली ने लुणावा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वही बालिका सोजत रोड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
प्रतियोगिता के मैच के दौरान , शंकर लाल वैष्णव ,प्रकाश जोशी जितेन्द्र कुमार एवं महेन्द्र चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
इस दौरान वासुदेव सांखला राजेंद्र लढा जितेन्द्र परमार, इम्तियाज अली,
, मुन्ना लाल शर्मा , जितेंद्र वैष्णव, राजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, नंदकिशोर, शोभा त्रिवेदी, दिलीप, सहित
सैकड़ों ग्रामीणों ने मैचों का आनंद लेते हुए , खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया