PALI SIROHI ONLINE
सज़्जन सिंह राजपुरोहित भैसाणा
सोजत रोड निकटवर्ती भैसाणा गाँव में जल झुलणी एकादशी शोभायात्रा आज
सोजत रोड निकटवर्ती भैसाणा गाँव में श्री चारभुजाजी मंदिर और श्री ठाकुर जी कृष्ण राधा मंदिर से शोभायात्रा तालाब के लिए सायं 4 बजे मंदिर से गाजे – बाजे के साथ प्रस्थान करेगी।
*भगवान का स्नान, सेवा – पुजा आरती के बाद प्रसाद वितरण कर रेवाड़ीया पुनः रावली पोल में तुलसी चोक में दर्शन, आरती के बाद भगवान की रेवाड़ीया मंदिर पधार जाएगी।*
रात 8 बजे मंदिर पर सत्संग में पधार कर सत्संग जरुर करावे।
आप सभी शोभायात्रा में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के साथ दर्शन जरुर करावें।