PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत रोड-पी एम श्री राउमावि सोजत रोड में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ आज विधायक एस डी एम सी प्रतिनिधि ज्ञान चंद उपाध्याय के सानिध्य और प्राचार्य चेला राम वारेसा के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर में डॉ अर्जुन कुमावत ने मशीन से विद्यार्थियों की आंखें चैक की। डा मनोहर सीरवी और उनके दल ने सामान्य जांच की। डा देशबन्धु तिवारी ने दांतों की जांच की। इस अवसर पर श्रीमती वीणा यादव, आनन्द सिंह, पूर्ण मल सोनी, अशोक जांगला, और विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।