PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत रोड़-पाचुंडा गांव की सुकड़ी नदी में एक गाड़ी पानी में फंस गई। गाड़ी में पांच जने सवार थे। ग्रामीणों ने उन्हें ट्रेक्टर की सहायता से सुरक्षित बाहर निकला लिया। गाड़ी को रस्से से पेड़ से बांध दिया गया। घटना से एक महिला बेहोश हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार कर सोजत सिटी रेफर किया गया। दलपतसिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के निमज के मनासा निवासी विनोद झंवर, वंदना झंवर, शांति झंवर, सुहानी झंवर नंदनी झंवर आसोप भोपालगढ़ जा रहे थे। पाचुंड़ा के पास सुकड़ी नदी में उनकी गाड़ी फंस गई। जिसे ग्रामीणों ने रस्से व ट्रैक्टरों की सहायता से बाहर निकाला।
https://www.instagram.com/reel/C-vT9AVt7y7/?igsh=ZnZodzF4YWhndGsz
वीडियो