PALI SIROHI ONLINE
जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा—— सोजत – निकटवर्ती खोखरा गाँव में देवझुलनी एकादशी पर रेवाडी निकाली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी है कि खोखरा ठाकुर साहब गोविन्द सिंह, पुर्व सरपंच किशन सिंह ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर देव जलाए, श्री चारभुजा मन्दिर और श्री ठाकुर जी राधा कृष्ण मंदिर सायं 4 बजे गाजे-बाजे के साथ शुरु हुई, भगवान का स्नान , सेवा, पूजा -आरती के बाद प्रसाद वितरण कर रेवाडीया पुन: रावली पोल में तुलसी चौक की दर्शन कर वापस रेवाडीया का मन्दिर में प्रस्थान किया रात में 8 बजे से मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ