PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के बाद तहसील के चोपड़ा गांव के पास बना राजसागर चोपड़ा बांध आखिरकार छलक गया। मंगलवार देर रात्रि करीब 12 बांध से चादर चलने लग गई। बांध के छलकने पर लोगों ने नाचकर खुशियां मनाई।
14.4 फीट बांध का गेज
ब्यावर जिले की रायपुर तहसील में स्थित लूनी बांध भरने के बाद वहां से निकलने वाली नहर के जरिए बिलाड़ा होते यह पानी राजसागर चोपड़ा बांध में आता है। लूनी बांध 15 दिन पहले भर चुका है। उसके बाद लगातार नदी चल रही थी। इसका ही नतीजा है कि 5 साल बाद में राजसागर बांध पूरा भरकर छलक गया है। इसके ओवरफ्लो होने के बाद में यहां का पानी सरदारसंमद में जाता है। बांध का गेज 14.4 फीट है।
5 गांवों की 1200 हेक्टेयर जमीन पर होगी सिंचाई
राजसागर चोपड़ा बांध भरने के बाद इसका पानी चोपड़ा, नयागांव, पांचवा कलां, पांचवा खुर्द और चंदासानी के ग्रामीणों को सिंचाई के लिए मिलेगा। पांच गांव की करीब 1200 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इससे किसानों और ग्रामीणों में खुशी है।