PALI SIROHI ONLINE
पाली राजस्थान से संवाददाता जयनारायण सिंह टाक
मंडल रेल प्रबंधक अजमेर मंडल ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया ।केंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत सोजत रोड रेलवे स्टेशन को दिए जाने वाले हेरिटेज लुक का अवलोकन कर इसे और भी बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी सहित रेलवे के समस्त शाखा अधिकारी सहित संपूर्ण टीम के अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा से प्रेस वार्ता करने पर बताया कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर सोजत रोड कस्बेवासियों द्वारा जो मांग की जा रही है उसको लेकर प्रयास किए जाएंगे तो वही जो कार्य चल रहा है वह जल्द से जल्द मार्च तक पूरा होने की संभावना है तो वही सोजत रोड स्टेशन से रेलेवे रास्ते की भी बात बताने पर जल्द से जल्द रास्ता खोलने के भी प्रयास किए जाएंगे इस दौरान सोजत रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।