PALI SIROHI ONLINE
पाली। नेशनल हाईवे 162 पर स्थित नागाबेरी सरहद में शनिवार दोपहर को निजी बस ने बाइक सवार बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। हादसे में धीनावास ग्राम पंचायत के दो बार सरपंच रहे ढगलाराम सीरवी (65) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सोजत थाने के सहायक उप निरीक्षक वेदपाल सीरवी ने बताया कि धीनावास गांव निवासी पूर्व सरपंच ढगलाराम सीरवी शनिवार ढगलाराम सीरवी दोपहर को धीनावास से नागाबेरी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गए थे। इसी दौरान मेड़ता से पाली के बीच चलने वाली एक निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उनको सोजत हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।