PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत-ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संभागीय आयुक्त डॉ सिंह ने सोजत के रेन्दडी में की जनसुनवाई ,5 प्रकरणों का निस्तारण , अन्य के निस्तारण के दिये निर्देश*
पाली, 5 सितम्बर। जन भावना के अनुरूप पारदर्शी, संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं/समस्यों की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जाती है ।
इसके तहत गुरूवार को जिले के सोजत रेंदड़ी में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुयी । संभागीय आयुक्त डॉ सिंह ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर 18 परिवाद आये जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गयी। साथ ही अन्य प्रकरणों में सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर उनके निस्तारण के लिये कहा। इस अवसर पर जनसुवाई में पानी ,बिजली , राजस्व , डीओआईटी व अन्य विभागों के प्रकरण आये जिनकी सुनवायी की गयी। इस अवसर पर जनसुनवाई में उपख्ांड अधिकारी ,कुसुमलता चौहान , तहसीलदार , विकास अधिकारी ,स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।