PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
तालाब में डूबे युवकों के परिजनों को ढाढस देने पहुँचा प्रशासन*
सोजत में गणेश विसर्जन करते समय खोखरा तालाब में डूबे युवकों के घर सांत्वना एवं संबल देने सोजत प्रशासन पहुँचा।
कल विसर्जन के दौरान काल कलवीत हुए मुकेश और छैलाराम के घर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम सुथार, पुलिस उपअधीक्षक देरावर सिंह सोढा, तहसीलदार डॉ दिलीप सिंह पहुँचे और परिवार तथा परिजनों को हिम्मत बँधाई।
घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियो ने गोताखोर सोहन राम की हिम्मत की दाद दी जिन्होंने विकट परिस्थिति में भी मानवता की भावना से कार्य कर शवों को बाहर निकाला।अधिकारियो ने नियमानुसार सरकारी सहायता का आश्वाशन परिवार को दे कर भरोसा दिलाया कि प्रशासन द्वारा उनकी पूरी मदद की जायेगी
सोजत प्रशासन् उनके साथ खड़ा है।