PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत-सोजत सिटी में प्रजापति समाज द्वारा 19 और 20 जनवरी को माही बीज एवं श्री श्रीयादे जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय महोत्सव प्रजापति समाज विकास संस्थान सोजत सिटी के तत्वावधान में आयोजित होगा।
महोत्सव की शुरुआत 19 जनवरी की रात को होगी। पहले दिन एलआईसी कार्यालय के पास स्थित प्रजापति भवन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें जोधपुर के रामदेव प्रजापति एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
अगले दिन, 20 जनवरी की सुबह श्री श्रीयादे माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मैन बाजार से शुरू होकर बिलाडिया गेट स्थित श्री श्रीयादे माता मंदिर पर संपन्न होगी।
शोभायात्रा में घोड़ा, बैंड, ढोल, गैर नृत्य, डीजे, रथ, कलश यात्रा और विभिन्न झांकियां शामिल होंगी।
प्रजापति समाज विकास संस्थान सोजत सिटी के अध्यक्ष सुरेश कवाड़िया ने बताया- इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया है। इनमें भीकाराम, कन्हैयालाल, लक्ष्मणराम, तुलसीराम, गोपाराम, नथाराम, गौतमचंद, एडवोकेट विष्णु और रविंद्र कुमार सहित अन्य समाजबंधु शामिल हैं।

