PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सोजत सिटी द्वारा थाना क्षेत्राधिकार मे होटल लहर ईन सरहद चंडावल नगर के पास दिनांक 19.08.2024 को कार दुर्घटना की सुचना मिलने के दौरान हुन्डई केटा कार नम्बर RJ-09-KD-0029 में तलाशी के दौरान कुल 202 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिलने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन केटा कार रजि० नम्बर RJ-09-KD-0029 को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाः- दिनांक 19.08.2024 को श्री अशोक सैन सउनि प्रभारी पुलिस चौकी चंडावल ने जरीये टेलीफोन बताया कि होटल लहर ईन, सरहद चंडावल के एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस जाप्ता के त्वरित मौके पर पहुंचा। मौके पर एक क्रेटा कार बरंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ-09- KD-0029 दुघर्टनाग्रस्त के अन्दर दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले। जिस पर एक घायल व्यक्ति को नाम पता पुछा तो अपना नाम राकेश उर्फ रवि पुत्र बीरबलराम जाति विशनोई गोदारा उम्र 22 साल निवासी गोदारों की ढाणी रावर पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण हाल भाणिया पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली का होना बताया व दुसरा व्यक्ति गम्भीर घायल होने से बोल नहीं रहा था। जिस पर राकेश उर्फ रवि ने दुसरे व्यक्ति का नाम कैलाश पुत्र ओमजी जाति विश्नोई गोदारा निवासी धोरू पुलिस थाना भोपालगढ का होना बताया। दुघर्टनाग्रस्त क्रेटा कार के अन्दर काले रंग के कटटे दिखाई देने पर घायल व्यक्ति राकेश उर्फ रवि से कटटों के बारें में पुछा तो कटटों के अन्दर डोडा पोस्त भरा हुआ होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों की उक्त दुर्घटना में घायल होने से प्राईवेट एंबूलेस से पुलिस जाब्ता के साथ प्राथमिक ईलाज हेतू राजकीय चिकित्सालय सोजतसिटी भिजवाया गया। जहां दौराने ईलाज कैलाश की मृत्यू हो गई तथा राकेश उर्फ रवि को बाद प्राथमिक उपचार मौके पर लाकर कपूराराम नि.पू. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी व नियमानूसार उच्चाधिकारियों को उक्त दुर्घटना व अवैध डोडा पोस्त बाबत् नियमानूसार सूचित किया जाकर केटा कार नम्बर RJ-09-KD-0029 की नियमानूसार तलाशी ली गयी तो केटा कार के अन्दर डाईवर व खलासी सीट के पिछे काले रंग के प्लास्टिक के कटटे रखे हुए मिले। जिस उक्त प्लास्टिक के कटटो को नीचे उतरवाकर गिनती की गयी तो काले रंग के प्लास्टिक के कटटे भरे हुए कुल 08 व एक आसमानी व खाकी रंग का कपडे का 01 बोरा व 01 सफेद रंग का प्लास्टिक का कटटा कुल 11 कट्टों में कुल 202 किलो 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ मिलने पर अभियुक्त राकेश उर्फ रवि को गिरफ्तार किया जाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त होने से जब्त किया जाकर घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 305/19.08.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 281,125 (a) 106 (1) बीएनएस पुलिस थाना सोजत सिटी पर दर्ज किया जाकर अभियुक्त राकेश उर्फ रवि से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीद फरोख्त व तस्करी में संलिप्त अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान जारी है। ज्ञातव्य रहे कि पुलिस थाना सोजत सिटी की वर्ष मे अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध यह सातवी कार्यवाही है।
https://www.instagram.com/reel/C-5HDxMu0-x/?igsh=MTdoMWN1ajMzand5Mg==
वीडियो
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण :-
राकेश उर्फ रवि पुत्र बीरबलराम उम्र 22 साल निवासी गोदारों की ढाणी रावर पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर ग्रामीण हाल भाणिया पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली
गठित टीम :-
01 कपूराराम नि.पु. पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
02. अशोक सेन स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
03. वेदपाल स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
04. दिनेश कुमार मु०आ० 705 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
5. महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
06.दिनेशसिंह कानि. 363 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली
7 प्रेमसिंह कानि. 579 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
8 जेठूसिंह कानि. 581 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
09 अजयसिंह कानि. 680 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
10. बिरमराम कानि. 986 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
11. डावाराम कानि. 1203 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
12 हंसराज कानि. 1378 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
13 कैलाश कानि. 1717 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
14 मुकेश कानि. 1765 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,
15. सेणाराम कानि. चालक 1250 पुलिस थाना सोजत सिटी जिला पाली,