PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पुलिस जनसभागीता बैठक का हुआ आयोजन
त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है उत्साह से मनाएं -थाना अधिकारी जब्बर सिंह
सोजत रोड पुलिस थाना परिसर में बुधवार को सोजत रोड थाना अधिकारी जबर सिंह की अध्यक्षता में
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस थाना सोजत रोड में बुधवार को थाना अधिकारी जबर सिंह की उपस्थिति में पुलिस जनसभागीता बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस थाना अधिकारी ने कहा की अफवाहों पर ध्यान ना दें कोई अवांछनीय गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ मैसेज आने पर फॉरवर्ड ना करें ना ही कोई भड़काऊ मैसेज न भेजें पुलिस प्रशासन का सहयोग कर पुलिस प्रणाली को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें जिससे आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय बना रहे आने वाले त्यौहार सदैव की भांति भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाए। इस दौरान सोजत रोड थाना अधिकारी सहित पुलिस जनसभागीता के सदस्य मौजूद थे इस दौरान सोजत रोड थाने से हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक में पदोन्नति होने वाले कस्बा चौकी प्रभारी घनश्याम लाल, भगवान राम, राजू राम ,का ग्रामीणों ने साफा माला पहनकर बहुमान किया