PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
देवजुलनी एकादशी पर्व पर
पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सियाट में
बाबा रामदेव मंदिर पुराना चबूतरा गौशाला के सामने एकादशी पर्व को लेकर मेघवाल समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बाबा रामदेव जी के जोत कर बाबा को भोग लगा प्रसादी का किया आयोजन तो वहीं इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित थाना अधिकारी जबर सिंह द्वारा
पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया इस दौरान बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे कालूराम खजवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एकादशी के पर्व के उपलक्ष में आज 51 पौधे लगाए गए जिनकी सार संभाल प्रतिदिन की जाएगी इस दौरान सोजत रोड थाने के कांस्टेबल नाथूराम जाट, वरिष्ठ पत्रकार जयनारायण सिंह तुलसाराम पंवार, फाउलाल भाटी , सोनाराम खजवाणिया , खिवाराम पंवार घेवर राम जलवाणिया, नेनाराम भाटी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे