PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
सोजत रोड-राष्ट्रीय पक्षी मोर की ट्रेन के चपेट में आने से मौत, राष्ट्रीय पक्षी मोर का राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार, सोजत रोड़, जानकारी के अनुसार आज सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर जयपुर से बांद्रा ट्रेन के सामने आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर चपेट में आया गया,ट्रेन की चपेट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई
आरपीएफ पुलिस के ओम प्रकाश ए.एस.आई.ने मोर दुर्घटना की जानकारी जीआरपी के प्रभारी चौकी गोपा राम गुर्जर को दी गई, जीआरपी व आरपीएफ ने मृतक मोर की सूचना वन विभाग के सोजत रोड के अधिकारी को दी,वन विभाग के अधिकारी ने मौके पर आए मृत मोर को अपने कब्जे में लिया,मौके पर रेल्वे कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे
इनका कहना
राष्ट्रीय पक्षी मोर के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना रेलवे पुलिस द्वारा मिलते ही मौके पर विभाग के कार्मिक को भेज कर मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेलवे पुलिस से वन विभाग की टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया जाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
मनोज कुमार ओदित्य
क्षत्रिय वन अधिकारी सोजत