PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर सोमवार को नागाबेरी सरहद में चालक को झपकी आने से ट्रोला सड़क के नीचे उतरने लगा। जब चालक ने वापस ट्रोले को सड़क पर लेने का प्रयास किया तो वह असंतुलित होकर पलट कर दो भागों में बंट गया। केबिन आगे चला गया जबकि बॉडी सड़क पर पलट गई।
जानकारी के अनुसार पाली की तरफ से कोयला चोरी लेकर ब्यावर की ओर जा रहे ट्रोला चालक को अचानक झपकी आ गई थी। इस दौरान ट्रोला असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलटने लगा तो चालक ने वापस उसे सड़क पर लाने का प्रयास किया, लेकिन नियंत्रण खोने के कारण ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया। सड़क पर कोयले की चोरी बिखर गई। बाद में हाईवे पेट्रोलिंग के महिपाल सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से ट्रोले को एक तरफ करवा कर राजमार्ग को सुचारु करवाया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।