PALI SIROHI ONLINE
सोजत-देवासी सेवा संघ सोजत के तत्वावधान में रविवार को मरुधर केसरी रोड पर स्थित देवासी छात्रावास में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोजत शहर के साथ आसपास के गांव के सैंकड़ो लोग अपनी आंखें दिखाने के लिए पहुंचे। कैंप के दौरान मेले सा माहौल नजर आया। शिविर में 1300 मरीज के आंखों की जांच कर उन्हें दवाइयां व चश्मे दिए। 145 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए रानी भेजा गया।
बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन रायका ने कहा कि देवासी समाज सामाजिक सरोकारों में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रतिवर्ष समाज के लोग अपनी गाढी कमाई में से जरूरतमंद लोगों के लैंस प्रत्यारोपण एवं आंखों की जांच के लिए अपना हिस्सा दान में देते हैं। ऐसे परमार्थिक कार्यों से ही जीवन में खुशी मिलती है। कार्यक्रम को पाली से आए डॉक्टर मनोहर देवासी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मरीजों की आंखों की जांच करने वाले प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरपत सोलंकी और देवासी सेवा संघ के पदाधिकारी का भी स्वागत किया गया।
शिविर को लेकर रविवार सवेरे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। देखते ही देखते मरीजों से पूरा छात्रावास भारी परिसर भर गया। बाद में बारी-बारी के साथ पहले मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया बाद में मशीनों के जरिए उनके आंखों की जांच की गई इसके उपरांत जिन मरीजों को चश्मे और दवाइयां की आवश्यकता थी उन्हें दिए गए तथा जिन मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया उनका शल्य चिकित्सा के लिए चयन किया गया। बाद में सभी मरीजों को बसों में बैठाकर मोकमपुरा रानी
के लिए रवाना किया गया। जहां उनकी उनकी आंखों में लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। बाद में उन्हें वापस कैंप स्थल पर बसों द्वारा छोड़ा जाएगा।
आयोजन में गागुड़ा सरपंच देवाराम देवासी, बोयल सरपंच महेंद्र देवासी, सुरताराम देवासी, भाकरराम देवासी, नारायण लाल देवासी गुमानराम देवासी, दुर्गाराम देवासी, रुपाराम गोवर्धनलाल देवासी, देवाराम देवासी, भगाराम, दुर्गाराम बद्रीप्रसाद, लक्ष्मणराम आदि देवासी समाज के लोगों का सहयोग रहा।