PALI SIROHI ONLINE
सोजत शहर में पत्नी को दिखाने लिए निजी अस्पताल गए एक रिटायर्ड फौजी की कार से दो चोरों ने मिलकर एक लाख रुपए पार कर लिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर कार से पैसे चुराने के बाद फरार होते नजर आ रहे हैं। घटना 22 अगस्त की है।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती सारण ग्राम निवासी सेवानिवृत्ति फौजी रामनिवास अपनी बीमार पत्नी को दिखाने के लिए सोजत के वाटर वर्क्स रोड पर स्थित कावेड़िया अस्पताल अस्पताल आए थे। इसी दौरान कर उसने अस्पताल के बाहर खड़ी की। वहां मौका पाकर दो चोरों ने कार में रखे पैसे चुरा लिए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात के घटनाक्रम के अनुसार एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करता हुआ आता है। कार की खिड़की के कांच पर पत्थर फेंकता है। इसी दौरान कार के पीछे की ओर से दूसरा एक लड़का आता है, कार में से पैसे निकलता है और वहां से आगे की ओर चला जाता है। इसके कुछ देर बार एक कांच तोड़ने वाला युवक आता है और दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची मामले की जांच में जुटी है।
बैंक से ही पीछे लगने की आशंका
पीड़ित रामनिवास ने बताया कि उसने पत्नी को अस्पताल में दिखाने से पूर्व बैंक से घरेलू कार्य के लिए 1 लाख रुपए निकाले थे। संभावना है है कि बैंक से पैसे निकालते हुए चोरों ने उसे देख लिया और वे उसके पीछे लग गए। इस दौरान मौका देखते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। प्रार्थी ने सोजत पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट पेश की है।