PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत / मारवाड़ जंक्शन / बाली जिले में गुरुवार सुबह रिमझिम तो शाम को तेज बरसात हुई। जवाई बांध में पानी की आवक जारी है तथा गेज 39.40 फीट पर पहुंच गया तथा आवक जारी है। खैरवा-लाम्बिया नदी में बारिश का पानी आने से वडेरवास और आकड़ावास का रास्ता बंद हो गया। नदी की रपट से पानी बह रहा है। सुरक्षा को लेकर सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को सहज रहने और पानी में नहीं उतरने की सलाह दी। इधर, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में नदी की रपट से बह रहे युवक को ग्रामीणों ने बचाया। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को सबसे अधिक बारिश सुमेरपुर में 34 एमएम दर्ज की गई। नदी की रपट पर बह रहा था युवक मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बांसोर गांव के निकट से गुजर रही नदी की रपट पार करते समय एक युवक बाइक सहित बहने लगे। यह देख बांसोर ग्राम पंचायत के वार्डपंच नारायणसिंह, खेतसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए रपट पर गए और युवक को बचाकर सकुशल बाहर लाए।
सुमेरपुर : 34 एमएम मारवाड़ जं.: 27 एमएम सोजत : 25 एमएम पाली : 17 एमएम देसूरी : 14 एमएम बाली : 10 एमएम