PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत रोड के पास 32 पुलिया सुकड़ी नदी पर बाइक से नदी पार कर रहे 2 युवक अचानक फिसल कर बहने लग। बाइक आगे जाकर रुक गई और एक युवक सड़क से नीचे उतर कर नदी में चला गया। गनीमत रही कि नदी तेज नहीं थी। बाद में लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को बाहर निकाल कर बाइक भी निकाली।
बंद रास्ते के बावजूद चलती नदी में डाल दी बाइक
अच्छी बारिश के बाद सोजत रोड की 32 पुलिया सुकड़ी नदी पिछले एक महीने से ज्यादा समय से पूरी रफ्तार के साथ बह रही है। पिछले दिनों घटित हुए हादसों के बाद सोजत रोड पुलिस द्वारा दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया था। हालांकि तीन चार घटनाक्रम में किसी की जनहानि नहीं हुई। फिर भी लोग इन हादसों से सबक नहीं ले रहे और चलती नदी में अपने दोपहिया वाहन को डाल देते हैं। लंबे समय से नदी चलने के कारण रपट पर पूरी तरह काई जमी हुई है और जबरदस्त फिसलन है। ऐसे में थोड़ा सा संतुलन बिगड़ने पर नदी में बहने का खतरा रहता है। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ दोनों युवकों ने लापरवाही करते हुए चलती नदी में बाइक डाल दी और बीच रास्ते में जाते ही बाइक फिसल गई।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल