PALI SIROHI ONLINE
सोजत उपखण्ड के बीजेपी जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि खोखरा से पाचुण्ड़ा जाने वाले मार्ग पर लिलड़ी नदी मे रास्ता पूरी तरह कट गया है जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी है कि गाँव में उच्च माध्यमिक विधायल होने पर बेरे से सेकड़ो विधार्थी स्कूल पढ़ने आते हैं वो भी पानी से होकर गुजरते है। पानी को पार करते हुए बच्चो की ड्रेश खराब हो जाती है साथ ही बच्चो के बीमार होने का भी भय बना हुआ है। अगर स्कूल के बच्चों के कभी हादसा घट जाता है तो उसके जिम्मेदार कौन होंगे! उन्होंने प्रसाशन से निवेदन किया है कि इस समस्या का समाधान करावे।
https://youtube.com/shorts/M3FY14AIKxM?feature=share
वीडियो