PALI SIROHI ONLINE
गोपाल सिंह खोखरा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी
खोखरा गाँव के पिपलिया बेरा पर भीषण आग
सोजत- निकटवर्ति खोखरा गाँव तार सॉर्टसर्किट से 10 टॉली चारा जलकर हुआ राख जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी सोजत फायर ब्रिगेड को अधिवक्ता गोविन्द दवे खोखरा ने सूचना अग्निशमन सेवा नगर पालिका सोजत की दोनों गाड़ियों को मौके पर बुलाया , तारों के शॉटसर्किट से भीषण आग लग गई, मौके पर फायर ब्रिगेड के फयरमेन विकास दवे, कुलदीप भाटी, जितेन्द्र शर्मा , वाहन चालक महेन्द्र ने आग पर काबू पाया आग की सूचना पर मौके गाँव के लोंगो की काफ़ी भीड़ लग गई मौके पर- गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, SDMC सदस्य महावीर सिह चारण, समाजसेवी राजेन्द्र मेवाड़ा, ओमप्रकाश जाट,सुरेश मेगवाल, रविन्द्र सिंह, खेमा राम प्रजापत,भीका राम जाट,गणेश राम सिरवी सत्यनारायण सिंह , लाबू राम बावरी, किशन गुर्जर , डूंगर गुर्जर ,आदि ग्रामिण मौके पर पहुचे