PALI SIROHI ONLINE
सोजत निकटवर्ती खोखरा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खोखरा में आधार शिविर सम्पन्न,जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने जानकारी दी है कि सोजत पंचायत समिति के आधार सेन्टर से आईड़ी संचालक ममता कवर, आधार ऑपरेटर जोगेन्द्र सिंह, ने विधालय के छात्र-छात्राओ के नये आधार कार्ड व आधार कार्ड में कूल 289 संशोधन किये गये,प्रधानाचार्य पारषमल प्रजापति के नेतृत्व में विधालय के छात्र-छात्राओं के नये आधार कार्ड व आधार मे संशोधन किया गया,BLO कमर हुसेन शेख ,केलाश दान,लता दवे ,प्रेमलता,अंजू गुप्ता, रेखा ,समस्त विधालय परिवार का सम्पूर्ण सहयोग रहा