PALI SIROHI ONLINE
सोजत। गोपाल सिंह खोखरा-जिला सोशल मीडिया प्रभारी- बताया की खोखरा की बेटिया पहुची फाईनल में,
राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल खोखरा के प्रधानाचार्य पारसमल प्रजापति ने बताया कि जिले के बांगड स्टेडियम में चल रहे जिला स्तरीय सॉफ़्टबॉल प्रतियोगिता आज अपनी विधालय की बालिका टीम सेमीफाइनल मे राज पब्लिक स्कूल से शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल कर फाइनल मे स्थान प्राप्त कर लिया है, इस खोखरा सरपंच लुम्बाराम मेगवाल ने आभार जताया, गाँव के महावीर सिह चारण, राजेश सिंह गुर्जर, गोपाल सिंह खोखरा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, सुमेर नाथ आदि ने खुशी जताई और विधालय के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है