PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत-सिसरवादा गांव में केसरिया कंवर जी मन्दिर में विशाल भजन संध्या होगी बुधवार को व विशाल मेला व महाप्रसादी गुरुवार को कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सिसरवादा में बुधवार को विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन व गुरुवार को होगी महाप्रसादी व विशाल मेला भोपाजी भंवर लाल चौयल ने बताया कि विशाल भजन संध्या में भजन कलाकार, खुशी चौहान जोधपुर, अशोक रोहिडी़ नागौर, शेरू राणा एवं अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी मंच का संचालन राहुल परिहार जोधपुर करेंगे मेले व भजन संध्या को सफल बनाने के लिए श्री केसरिया कंवर जी विकास समिति के अध्यक्ष नारायण लाल जाखड़ , रतन सिंह खींची, कोषाध्यक्ष, व कोटवाल भंवर सिंह पंवार , सदस्य ढगल सिंह भैसाणा, एडवोकेट विक्रम सिंह भैसाणा, मेले में महाप्रसादी के लाभार्थी देवाराम, लक्ष्मण, मदन एवं समस्त कुड़िया ,जाट परिवार रेन्दडी़, मंदिर लाइट डेकोरेशन व्यवस्था अर्जुन राम पुत्र जग्गू राम ठेमा जाट परिवार पंडित की ढाणी ओसियां, मंदिर में फूलों की व्यवस्था खेताराम पुत्र रुपाराम खुड खुड़िया जाट परिवार भगवानपुरा मारवाड़ जंक्शन
पुजारी नारायण लाल एवं
सुरेश दर्जी ने बताया कि समस्त ग्रामवासी सिसरवादा तैयारियों में लगे हुए हैं तैयारियां जोरों पर चल रही है