
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक नर कंकाल मिला। जो करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसके सिर और धड़ अलग-अलग मिले। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर घेवर राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडला गांव कालका माता मंदिर के निकट सून सान जंगल में कंकाल पड़ा होने की सूचना उधर से गुजर रहे पशुपालकों ने दी। सूचना पर सीओ सोजत जेठूसिंह, सब इंस्पेक्ट गोपालसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां नर कंकाल मिला जो करीब 10 से 15 दिन पुराना था। बॉडी को बुरी तरह जंगली जानवरों ने नोंच रखी थी। सिर और धड़ अलग-अलग था। मौके से पेंट-शर्ट और एक हाथ घड़ी मिली। किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला। मौके पर पाली और जोधपुर से FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मामले में कंकाल किसका है इसको लेकर पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।


