PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सोजत-मेवाड़ा कलाल समाज का 7 फरवरी को सोजत में होगा आदर्श सामुहिक विवाह,39 जोड़े एक साथ अग्नि के समक्ष लेंगे सात फेरे
समारोह को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
साण्डेराव:- श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समिति के तत्वावधान में 7 फरवरी को मेवाड़ा समाज भवन,सियाट में होने जा रहे आदर्श सामुहिक समारोह की तैयारियां जोरो पर चल रही है,
विवाह कार्यक्रम एक साथ एक ही दिन होगा।श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज सामुहिक विवाह समिति सोजत परगना के अध्यक्ष हीरालाल मेवाड़ा ने बताया कि 7 फरवरी को सोजत (सियाट) में होने जा रहे सामुहिक विवाह महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। राष्ट्रीय प्रचारक नटवर मेवाड़ा साण्डेराव ने बताया कि इस आदर्श सामुहिक विवाह समारोह को लेकर युवा-युवतियों के साथ समाज बंधुओं में काफी उत्साह का माहौल है।
समाज के प्ररेणा स्त्रोत इस सामुहिक विवाह समारोह में देश-भर से कहीं हस्तियां इस समारोह में नव दम्पतियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेगी।समारोह के सफल संचालन को लेकर संरक्षक समिति,स्वागत समिति,समन्वय समिति, चिकित्सा समिति,आवास व्यवस्था समिति,भोजन व अल्पाहार समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है।