PALI SIROHI ONLINE
दोरनडी/पाली-चेत्रई के एलिफेंट गेट इलाके में गत 24 नवंबर की रात में ज्वेलर से लूट के मामले में तीन आरोपियों को तीसरे दिन पुलिस ने पकड़ लिया। दो बदमाशों ने जानलेवा हमला व बेहोशी हालत में बंधक बना करीब 1 करोड़ रुपए कीमत के सोना के 800 ग्राम सिक्के लूट लिए थे।
गत 27 नवंबर को चेन्नई पुलिस ने बगड़ी नगर पुलिस के साथ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन कर देवली हुल्ला से ओमप्रकाश बावरी और पिपलाद गांव से श्रवण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। सरगना करमावास पट्टा गांव का वरदाराम गुर्जर था, जिसकी गांव में ज्वेलरी शॉप है। पुलिस ने इन तीनों मुल्जिमों से लूट में से 414 ग्राम सोना बरामद कर लिया, लेकिन बाकी का 386 ग्राम सोना आरोपियों ने चेन्नई से आने के बाद कहीं छिपा गया। पुलिस ने तीनों को कड़ाई से पूछताछ की, लेकिन तीनों पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। इन तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को चेन्नई की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनका रिमांड बढ़ाया गया है। अब चेन्नई पुलिस बाकी सोना रिकवरी के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बोतल से सिर फोड़ा और बेहोशी का स्प्रे कर कुर्सी से बांधा
बगड़ी थाना प्रभारी प्रहलादसिंह ने बताया कि सोजत का जगदीश (35) परिवार के साथ चेत्रई के पेरिस इलाके में रहता है। एलिफेंट गेट वेंकटरायन स्ट्रीट में उनकी लक्खाराम गोल्ड स्मिथ नाम से ज्वेलरी दुकान है। 24 नवंबर की रात सोने के सिक्के खरीदने के बहाने श्रवण गुर्जर व ओमप्रकाश उसकी दुकान में गए। बातों में उलझा कर आरोपियों ने जगदीश पर कांच की बोतल से हमला किया और बेहोशी का स्प्रे कर उन्हें कुर्सी से बांध दिया था। सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी साथ ले गए थे।
करमावास के ज्वेलर ने खरीदा था 414 ग्राम सोना, 386 ग्राम छिपाया
वारदात में देवली हुल्ला गांव का ओमप्रकाश व पिपलाद का श्रवण गुर्जर शामिल था। इन दोनों ने करमावास पट्टा गांव में ज्वेलरी की दुकान लगाने वाले वरदाराम पुत्र गोदाराम के इशारे पर चेन्नई जाकर लूट की वारदात की, क्योंकि वरदाराम को पता था कि सोजत के जगदीश का चेत्रई में गोल्ड का बड़ा कारोबार है। आरोपियों ने लूट के बाद 414 ग्राम सोना वरदाराम को बेचा, जिसे पुलिस ने रिकवर कर दिया। पुलिस का मानना है कि बाकी का 386 ग्राम सोना तीनों आरोपियों ने मिल कर कहीं छिपा दिया या फिर अपने परिजनों को दिया। इस बारे में तीनों से चेन्नई में पूछताछ की जा रही है।
