PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में शनिवार शाम 4:15 पर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान बाजार में लोगों के घुटनों तक पानी बहने लगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार शुक्रवार सायं तक सोजत में 862 एमएम बारिश हो चुकी है और शनिवार को हुई बारिश का आंकड़ा अभी इसमें जोड़ना है। मौसम विभाग की ओर से 10 सितंबर तक पाली जिले में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी कर रखा है। जिसका सीधा असर सोजत शहर में देखने को मिल रहा है। इसी रफ्तार से अगर बारिश होती रही तो यह आंकड़ा 1000 एमएम बारिश को पार कर जाएगा जो पिछले 25-30 सालों का रिकॉर्ड होगा।
नदियां देखने उमड़े लोग
मगरा क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद बिलाडिया गेट पर लीलड़ी नदी उफान पर बह रही है। ऐसी नदी वर्षों बाद आई है और रपट पर 1 फुट की रफ्तार से पानी चल रहा है। नदी को देखने के लिए यहां पर नागरिकों की भीड़ लगी हुई है हालांकि प्रशासन ने यहां पुलिस जाता तैनात कर रखा है और रास्ता पूरी तरह बंद है।