PALI SIROHI ONLINE
सोजत-शहर में एक बार पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था की पोल खुल गई है। बुधवार देर रात्रि चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित मेहता मार्केट के पास धीरज ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ वहां से करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण पार कर लिए।
देर रात्रि प्राइवेट गश्त करने वाले गोरखे ने जब दुकान का शटर नीचे से खुला देखा तो दुकान मालिक के मोबाइल पर सूचना की। अंदर जाकर देखा तो चांदी के कई जेवरात गायब थे वह दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
दूकानदार बाल मुकुंद सोनी ने बताया- वे हमेशा की तरह बुधवार रात्रि दिन भर कामकाज के बाद घर चले गए। रात्रि में बाजार में ग्रस्त करने वाले गोखरे ने उनके बेटे को सूचना दी की दुकान का शटर नीचे से खुला है तब वह तुरंत दुकान पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो चांदी के कई आइटम गायब है। इस दौरान नाप जोक करने के बाद करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण गायब मिले। वही पूरी दुकान अस्त-व्यस्त मिली।
घटना की जानकारी मिलने पर ड्यूटी ऑफिसर वेदपाल सीरवी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दुकान का मौका मिलकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। प्रार्थी की ओर से सोजत पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध उसकी दुकान में से चांदी के आभूषण चोरी करने की रिपोर्ट दी गई है।
4 माह पहले भी हुई थी लाखों की चोरी, आज तक नहीं लगा पता
जिस ज्वैलर के यहां चोरी हुई है उसकी दुकान शहर के में मार्केट के बीचो-बीच है। ऐसे में चोरों द्वारा दुकान में सेंधमारी करना, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है। करीब 4 महीने पहले भी सोजत के मुख्य बाजार में नामी व्यापारी मंगलदास खेमदास की दुकान में भी चोरों ने ताले तोड़कर शटर उठाकर उसके गले में रखे करीब 5 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए थे। जिसका पुलिस ने आज तक कोई पता नहीं लगा पाई। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच व्यापारियों में गहरा आक्रोश है।