PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर की जैन बड़ा स्थानक में पिछले चार माह से चल रहे स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संतों के चातुर्मास का विधिवत रूप से समापन हो गया। शनिवार को जैन संत वरिष्ठ प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज, उप प्रवर्तक अमृतमुनि महाराज, युवा प्रणेता महेश मुनि महाराज, अखिलेश मुनि महाराज, डॉ. वरुण मुनि महाराज ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में जुलूस के रूप में जैन बड़ा स्थानक से विहार किया।
संतो के विहार का जुलूस जैन बड़ा स्थानक से रवाना होकर धानमंडी, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, राजपोल गेट, अस्पताल रोड, महावीर सर्किल, मरुधर केसरी रोड होते गुरु सेवा समिति पहुंचा। यहां पर सभी श्रद्धालुओं ने मजदूर केसरी मिश्रीमल मसा की समाधि स्थल पर पहुंच कर उनके अस्थी कलश को नमन किया। संतों की विदाई के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें आंसुओं से डब डबाने लगी। संत शनिवार को यही प्रवास करेंगे। बाद में वे रविवार को सारंगवास गांव के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां 20 नवंबर को नए स्थानक के उद्घाटन में मौजूद रहेंगे।
आयोजन के दौरान गुरु रूप सुकन चातुर्मास समिति के अध्यक्ष पदमचंद धोका, उपाध्यक्ष कैलाश अखावत, महामंत्री महावीरचंद लुकड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद मुणोत, श्रीसंघ सोजत के अध्यक्ष ललित पगारिया, समाजसेवी चैनराज अखावत, बाबूलाल बोहरा, चंद्रप्रकाश लोढ़ा, अशोक लुंकड़, गौतमचंद कोरीमुथा, सुरेश सुराणा, मानकराज चौहान, राजेश कोरीमुथा, विकास धोका, श्रीपाल धोका, पंडित हरीश व्यास, प्रवीण बोहरा, उत्तमचंद बलाई, विनोद लोढ़ा, बहादुर सिंह खींची, अंकुर बलाई, मनीष लक्कड़, उगमराज कटारिया, जगदीश पाराशर, सोहन मेवाड़ा, मनीष अखावत के साथ बड़ी संख्या में महिला श्रावक भी उपस्थित थी।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*
https://www.instagram.com/reel/DCRpPO3PcdR/?igsh=c2hlemhlcTlocTNo