PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली-सोजत नेशनल हाईवे पर जाड़न गांव में बेकाबू होकर एक टैंकर सड़क किनारे बनीं दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि टैंकर को आता देख वहां बैठे लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
सोमवार को पाली के निकट जाडन गांव में ओवरब्रिज पर चढ़ाई से पहले ही बेकाबू होकर एक टैंकर ब्रिज से उतर कर सर्विस रोड पर एक दुकान में जा घुसा। बेकाबू टैंकर को आता देख दुकानों में मौजूद लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। टैंकर हार्डवेयर की एक दुकान के बाहर पेड़ से टकरा कर रुक गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर जाड़न चौकी प्रभारी अरविंद सिंह राजपुरोहित ने ड्राइवर को हिरासत में लिया। टैंकर को जब्त कर एक तरफ रखवाया। भीड़ को भी हटा कर सर्विस रोड पर यातायात सुचारू किया। पुलिस ने बचाया की टैंकर खाली था। हादसा होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कई जनों ने दुकान में घुसे टैंकर का वीडियो बनाया।