PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के सोजत उपखंड से दुखद बड़ी खबर गणपति विसर्जन के दौरान तीन युवको के डूबने से मौत की जानकारी मिल रही है सूत्रों के अनुसार हादसा उपखंड के खोखरा गांव में गणपति विसर्जन के दौरान तीन लड़कों के डूबने की मौत की जानकारी मिल रही है जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि खोखरा के मोरेश्वर महादेव नाड़ी बारिश से फूल लबालब भरी हुई है जहां सोजत से गणपति विसर्जन करने गणपति जी के श्रद्धालु आए थे जहां हादसा हुआ जहां तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा चन्दावल चौकी प्रभारी अशोक सेन तहसीलदार दिलीप सिंह सहित विभिन्न स्थानीय कार्मिक अधिकारी विभिन्न जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
नाड़ी में डूबने से मुकेश पुत्र सोहनलाल गवारिया उम्र 27 वर्ष चेलाराम पुत्र रुपाराम गवारिया उम्र 20 वर्ष और जय किशन पुत्र भैराराम जाति सरगरा उम्र 18 वर्ष की डूबने से मौत हो गई