PALI SIROHI ONLINE
सोजत-गोपाल सिंह खोखरा-जिला सोशल मीडिया प्रभारी-………सोजत -उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल शेखावास में जिला स्तरीय वॉलिवोल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खोखरा की टीम ने मारी बाजी, प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र राज टांक ने बतया की खोखरा/ सोनाणा की टीम के बीच मेच खेला गया, जिसमें खोखरा की टीम ने 25-14.25-17 से खोखरा की टीम विजेता रही, इस विजेता टीम पर विधालय के शारिरीक शिक्षक कमर हुसेन शेख अंजू गुप्ता आदि विधालय स्ठाप ने खुशी जिताई, और गाँव के खेल प्रभारी प्रकाश मेगवाल, गंगा सिंह किशन जाट नरेंद्र मेवाड़ा महावीर प्रसाद एडवोकेट सिकंदर बक्स नवरत्न प्रजापत आदि ने खुशी जताई,