PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत रोड में 68वीं जिलास्तरीय फुटबॉल खेलकुंद प्रतियोगिता 2024-25 छात्रा वर्ग 17व19 वर्षीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कन्हैया लाल ओझा उप प्रधान सोजत , सोजत रोड सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह की अध्यक्षता एवं अनिल कुमार व्यास पंचायत समिति सदस्य एवं आलोक लढा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ
प्रतियोगिता संयोजिका प्रधानाचार्य अर्चना चोहान ने बताया छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें भाग ले रही है
कार्यक्रम के आरंभ में खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया ।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही ।
मार्चपास्ट प्रदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड़ प्रथम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड़ द्वितीय रहा
इस दौरान प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक सवरुप सिंह उदावत, शंकर लाल वैष्णव , विक्रम सिंह , राजेंद्र सिंह , महेंद्र कुमार, शोभा त्रिवेदी, मदन लाल, नन्द किशोर, इम्तियाज अली, धीरज नागोरा, प्रवीण तंवर शिव चरण दाधीच सहित निर्णायक गण व गणमान्य लोग उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन उदघोषक गजेन्द्र गर्ग बगड़ी ने किया प्रथम मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाट व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेसली के बीच खेला गया जिसमें 05 से सेसली की टीम विजय रही