PALI SIROHI ONLINE
सोजत रोड से जयनारायण सिंह टाक
सोजत रोड कस्बे में चार दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय17व19 वर्षीय छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई
भामाशाह लखावत ने शिक्षा के साथ खेल को भी महत्वपूर्ण बताया
प्रतियोगिता संयोजक एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य अर्चना चौहान एवं पर्यवेक्षक स्वरूप सिंह उदावत के निर्देशन में चल रही चार दिवसीय छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन इस दौरान
समारोह में अनोप सिंह लखावत समाजसेवी के मुख्य आतिथ्य , महेन्द्र मोदी की अध्यक्षता एवं अनिल कुमार व्यास पंचायत समिति सदस्य , अनिल शर्मा भामाशाह , दिलीप खाटेड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित किया गया विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया
इस अवसर पर स्वर्णप्रभा , मंजू सांखला , सूर्यप्रकाश लढा , राजेन्द्र लढा , आलोक लढा , वासुदेव सांखला , बाबा रामदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश पालरिया , बच्छराज माहेश्वरी , अशोक त्रिवेदी , जयनारायण गहलोत सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।
समारोह के दौरान विजेता टीमों के खिलाड़ियों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया मंच का संचालन व्याख्याता गजेंद्र गर्ग ने किया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशा समाज सेवी अनोप सिंह लखावत ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के साथ खेल को भी महत्वपूर्ण बताया तो वही कहा कि शिक्षा विदेश जाने पर भी सहायता करती है शिक्षा को कोई चुरा नहीं सकता है