PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर सुकड़ी नदी के पास लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने खड़े कंटेनर के केबिन में सोमवार दोपहर को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा केबिन जल राख रहा हो गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ड्यूटी ऑफिसर गोवर्धनसिंह मेड़तिया ने बताया कि सूकडी नदी के पास लक्ष्मी पेटोल पम्प के सामने एक कंटेनर चालक जैतारण व सोजत शहर में परचून माल खाली करने के बाद वह गाड़ी को पेट्रोल पंप के पास खड़ी कर वह खाना खाने चला गया। इस दौरान कंटेनर के केबिन में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई और आज धीरे-धीरे बढ़ती ही गई। सूचना के बाद सोजत अग्निशमन मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान केबिन जलकर राख हो गया वही आगे के आगे टायर भी जल गए। गनीमत रही की आग लगते समय केबिन में कोई नहीं था। जिससे जनहानि टल गई। घटना के दौरान काफी भीड़ एकत्रित हो गई।