PALI SIROHI ONLINE
सोजत-पाली जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल के तहत सोजत थाने में नए थाना अधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक देवीदान बाहरठ ने गुरुवार शाम को पदभार ग्रहण किया। बाहरठ सांचौर जिले से स्थानांतरित होकर आए हैं। उनके पदभार ग्रहण करने पर सोजत पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत किया।
सोजत के पूर्व थाना अधिकारी पुलिस निरीक्षक कपूराराम चौधरी को गुड़ा एंदला थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा सोजत पुलिस सर्किल में अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गई हैं। बागड़ी थाने में नए थाना अधिकारी के रूप में बाबूलाल जांगिड़ को नियुक्त किया गया है, बागड़ी में पहले कार्यरत थानेदार अशोकसिंह चारण को सीरियल थाना प्रभारी बनाया गया है। मारवाड़ जंक्शन थाने की कमान पुलिस निरीक्षक भारतसिंह रावत को सौंपी गई है।