PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत क्षेत्र में चोरों को हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े सोजत रोड कस्बे के सिसरवादा मार्ग पर खेत के बाहर खड़े दंपती से रास्ता पूछने के बाहने चार बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। चोर महिला के गले से सोने की कंठी लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औल लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया-सिसरवादा मार्ग पर मिश्रीलाल सीरवी का बेरा और खेत आया हुआ है। यहां दोपहर को बुजुर्ग दंपती खेत संभाल कर वापस अपने बेरे के खेत के गेट के पास खड़े थे। इस दौरान चार बाइक सवार युवक उनके पास आए और उन्हें सोजत रोड जाने का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान लुटेरों ने दंपती को चाकू दिखाया। जिससे वे डर गए और बाद में उन्होंने महिला मिश्री देवी के गले में पहनी सोने की कंठी को लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे देख नाकाबंदी कराई। मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।