PALI SIROHI ONLINE
सोजत। जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया की हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह जी देवली के 106वें बलिदान दिवस समारोह 23 सितम्बर को पाली में मनाने हेतु
संरक्षक व पूर्व जिलाध्यक्ष मूल सिंह भाटी , जिलाध्यक्ष परमेंन्द्र सिंह परमार अपनी टीम के साथ सिरियारी पधारे । उन्होंने सिरियारी रावणा राजपूत समाज के गणमान्य बन्धुओ को सस्नेह निमन्त्रण पत्र ,बेनर देकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने हेतू आमंत्रित किया ।
जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष मूलसिंह गेहलोत बर, जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्रसिंह परिहार, दलपतसिंह भाटी सिरियारी,शक्तिसिंह भाटी,राजुसिंहचौहान, इन्द्र सिंह सोनीगरा,पर्वतसिंह , भंवरसिंह सोनिगरा ,नारायणसिंह सोलंकी, मांगूसिंह, पृथ्वीसिंह मनोहरसिंह, इन्द्रसिंह, रणुदानसिंह सुरेन्द्र सिंह खोखरा, देवीसिंह दुदोड़ व सभी रावणा राजपूत समाज के सदस्यों उपस्थित थे ।
जिलाध्यक्ष परमेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि आगामी 23 सितंबर को नयागांव स्थित हाइफा हीरो सर्कल से मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी तत्पश्चात शौर्य रैली वह अन्य कार्यक्रम का आयोजन होगा । मेजर साहब ने हैफा शहर में जो वीरता का प्रदर्शन किया वह हमारे लिए आज भी प्रेरणा दायक है व मेजर साहब का जन्म पाली जिले के देवली गांव में हुआ है यह हमारे लिए गर्व की बात है ।
संरक्षक व पूर्व जिलध्यक्ष मूल सिंह भाटी बर ने बतया कि मेजर साहब की वीरता,शौर्य, बलिदान व त्याग से प्रेरणा लेकर हम सभी समाज बंधु समाज व देश की प्रगति व हित में समर्पित रहेंगे ।इस बलिदान दिवस पर आसपास के लगभग 10 जिलों से समाज बंधु कार्यक्रम को जोर-शोर से सफल बनाने हेतु पाली आएंगे ।