PALI SIROHI ONLINE
पाली-सोजत नगर के मूथों का बास स्थित एक रहवासी मकान में करंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सरदारपुरा हाल मूथों का बास सोजत निवासी सुमन कंवर (42) पत्नी नरपतसिंह राजपूत अपने किराए के मकान में रह रही थी। रविवार को घर में कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।