
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
पाली पुलिस थाना सोजत सिटी क्षेत्राधिकार सरहद बेरा ढीमडा, बिलावास में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में किये गये हत्या के प्रयास की वारदात खुलासा हत्या के प्रयास में 01 अभियुक्त गिरफ्तार,जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि दिनांक 20.05.2024 को पुलिस थाना सोजत सिटी के क्षेत्राधिकार सरहद बेरा ढीमडा, बिलावास में हुई हत्या के प्रयास की वारदात को अधीहस्तारक्षकर्ता द्वारा गम्भीरता पूर्वक लेते हुए विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली सेक्टर पाली. जेटूसिंह करणोत वृताधिकारी वृत सोजत के नेतृत्व में देवीदान बारहठ नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी मय जाब्ता व नंदकिशोर उ.नि. एमओबी प्रभारी जिला पाली की विशेष टीम का गठन किया जाकर उक्त वारदात को जल्द से जल्द सरसब्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लग्न, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी डाटा का गहनता से विश्लेषण कर हत्या के प्रयास की घटना का पर्दाफाश कर वारदात के 01 अभियुक्त को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। घटनाः- दिनांक 20.06.2025 को प्रार्थी अमराराम पुत्र लाबूराम जाति सीरवी (चोयल) निवासी बिलावास ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मैं मेरे परिवार सहित बिलावास मे बेरा बीमडा पर रहता हूं। दिनांक 19.06.2025 को रात्रि के करीब 10.00 बजे मैं मेरी पत्नि पपलीदेवी, मेरी पुत्री तरूणा, पिता जी लाबूराम सभी खाना खाकर सो गये तथा मेरे पिताजी बेरा पर ही घर के बाहर चारपाई पर सो गये तथा मेरी पुत्री तरूणा घर में नीचे सो रही थी। रात्रि के करीब 1.00 से 2.00 बजे के बीच मे व मेरी पत्नि पपली गहरी नींद मे छत पर सो रहे थे। तो मेरे घर कि छत पर से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर कि छत पर बनी दीवार के उपर होकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया तथा मेरे व मेरी पत्नि पपली गहरी नींद में सोये हुए पर जान से मारने कि नियत से मेरे व मेरी पत्नि के सिर मे लाठीयो से वार किया। जिस से मेरे व मेरी पत्नि पपली के सिर में गम्भीर चोटे आयी। मैने हाका किया तो मेरी पुत्री तरूणा दौडकर उपर छत पर आयी तब अज्ञात व्यक्ति छत की दीवार फादकर पडौस के मकानों के उपर होते हुए भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 152/2025 धारा 331 (6),115 (2).109 (1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।विशेष टीम का गठन व टीम द्वारा किये गये बेहतरीन प्रयासः उक्त वारदात की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस थाना सोजत सिटी व एमओबी जिला पाली की एक विशेष टीम गठित की गयी। उक्त गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की मुखबिर व आसूचना तंत्र व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अथक प्रयास कर मुलजिम राहुल सिधाडिया उर्फ करण पुत्र महेन्द्र कुमार उम्र 25 साल निवासी जटियों का बास, सोजतसिटी, पुलिस थाना सोजतसिटी, जिला पाली जिला पाली को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान करने पर उक्त प्रकरण की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्त से प्रकरण हाजा की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
विशेष टीम का गठनः-
- देवीदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी. जिला पाली.
2.घेवरराम उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली, - नंदकिशोर उ.नि. प्रभारी एमओबी टीम पाली मय जाब्ता,
- कानाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- सुनील कुमार कानि. 379 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली.
- जेठूसिंह कानि. 581 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- किशोर कानि. 1326 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- विनोद कानि. 1656 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
- संपत कानि. 220 पुलिस थाना सोजत सिटी, जिला पाली,
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम पता :-
- राहुल सिघाडिया उर्फ करण पुत्र महेन्द्र कुमार उम्र 25 साल निवासी जटियो का बास, सोजतसिटी, पुलिस थाना सोजतसिटी, जिला पाली जिला पाली


