PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास बगड़ी कस्बे में बुधवार को नवजात की मौत के बाद आक्रोशित पिता और परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी है। 2 दिन पहले बगड़ी के सीएचसी में बच्चे का जन्म हुआ था। बुधवार को बच्चे को घर ले जाने के बाद अचानक नवजात की तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
वहीं मारपीट के मामले को लेकर डॉक्टर ओम प्रकाश राठौड़ की ओर से नवजात के पिता गजेंद्र सिंह चावड़ा के खिलाफ राज कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
बगड़ी थाना अधिकारी अशोक सिंह चारण ने बताया-अस्पताल में चिकित्सक ओमप्रकाश राठौड़ के साथ मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक आरोपी गजेंद्र सिंह वहां से जा चुका था। डॉक्टरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गजेंद्र सिंह द्वारा अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो जाने के बाद वहां कार्यरत डॉक्टर ओमप्रकाश के साथ मारपीट की। जिस पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गजेंद्र सिंह के खिलाफ कुछ दिन पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच चल रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
डॉक्टर बोले-बच्चे को लगाया टीका
डॉ. ओम प्रकाश राठौड़ ने ने बताया कि तीन दिन पूर्व गजेंद्र सिंह के पत्नी के बच्चा हुआ था। नॉर्मल डिलीवरी थी. जिस पर बुधवार को डिस्चार्ज करने की तैयारी थी। ज़च्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। इस दौरान गजेंद्र सिंह आया और अपनी पत्नी और बच्चे को को घर चला गया। घर ले जाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी गई। नवजात को उल्टी हुई थी। इस दौरान उल्टी का कुछ हिस्सा श्वास नली में अटक गया। प्रारंभिक तौर पर इस वजह से जिससे बच्चे की डेथ हुई है। इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई, बच्चे को टीका लगाया गया था।
वहीं मामले को लेकर नवजात के पिता गजेंद्र सिंह से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आ रहा था।