PALI SIROHI ONLINE
सोजत-ऊंझा (गुजरात) से नागौर जिले के किसानों की जीरे की फसल खाली कर लौट रहे ट्रक ड्राइवर से 49 लाख रुपए की लूट हो गई। ट्रक ड्राइवर जब किसानों के बेचे गए माल की रकम लेकर नागौर की ओर जा रहा था, तो एक कैंपर में सवार युवकों ने ट्रक को रोककर चालक के साथ मारपीट की और रुपए लूटकर फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे सोजत-बिलाड़ा मेगा हाईवे पर अटबड़ा और रूदिया गांव के बीच हुई।
घटना की सूचना मिलते ही सोजत थाना प्रभारी कपूराराम चौधरी मौके पर पहुंचे और तुरंत नाकाबंदी करवाई। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। शाम को सोजत के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सारण भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे।
थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि नागौर के किसानों ने ऊंझा मंडी में जीरे की फसल बेचने के बाद 49 लाख रुपए ट्रक ड्राइवर सुरेश गुर्जर (निवासी डेगाना) के हवाले किए थे, ताकि वह सुरक्षित रूप से राशि नागौर पहुंचा सके। ड्राइवर जैसे ही सोजत-बिलाड़ा मेगा हाईवे पर अटबड़ा और रूदिया के बीच पहुंचा, तो एक सफेद कैंपर में 5-6 लोगों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगा दी, ड्राइवर से मारपीट की और ट्रक में रखे 49 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन, लुटेरों की तलाश जारी
लूट की इस बड़ी वारदात के बाद सोजत पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर किशनाराम बिश्नोई, गोपाल सिंह शेखावत, चंडावल चौकी प्रभारी अशोक सैन और मुख्य आरक्षी मलाराम चौधरी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है। इन टीमों को घटनास्थल के आस-पास विभिन्न दिशाओं में भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।