PALI SIROHI ONLINEसोजत-सोजत में एक बाइक चोरी करने की कोशिश करते हुए कुछ चोरों का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बुधवार शाम को सोजत रोड कस्बे में माताजी नगर इलाके में चोर एक बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ लोगों को उनकी हरकतों पर शक हुआ। खतरा भांपकर चोर बाइक को वहीं छोड़कर भागने लगे, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिनमें दोनों बदमाशों की पहचान सेंदड़ा के रहने वाले बबलू जांगिड़ और ब्यावर के रहने वाले पवन कुमावत के रूप में की है।इस मामले में पुलिस ने उन्हें शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसे लगातार पूछताछ जारी है। युवकों के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।