PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गुडाबीजा में स्थित कादुरा भेरुजी व खेजडियामंड मंदिर पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे ओर भेरुजी जयकारे के साथ नेजा व क्लश चढ़ाया गया। महिलाओं ने मंगलगीत गाएं
।श्रद्धालुओं ने मंदिर पर प्रसाद व नारियल अगरबत्ती चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान पुरण गुर्जर,भुणडाराम प्रजापत,बगदा राम गुर्जर,विकास जैन,महेंद्र सिंह,बाबु सिंह,भुणडाराम गुर्जर,मदन लाल, तिलोक राम,पप्पु लाल,मिटु पुरी,पारस कुमार,किशोर गुर्जर,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।