PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के सोजत उपखंड के सुरायता गांव में बरसाती नाले में डूबने से युवक की मौत हो गई युवक बरसाती नाले में हाथ पैर धोने गया था कि पैर फिसलने से युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई
घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी भिजवाया मृतक की पहचान सुरायता निवासी बिजाराम पुत्र शिवलाल जाती बावरी निवासी सुरायता के रूप में हुई है मृतक के तीन बच्चे भी है युवक की मौत के बाद तीन बच्चों वह पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है