PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत क्षेत्र में गुरुवार शाम तक 822 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले एक माह से प्रमुख नदियां उफान पर है। क्षेत्र के सभी प्रमुख बांध भर चुके हैं और तीन बांध पर पानी की चद्दर चल रही है। वहीं मगरा क्षेत्र में देर रात तक 2 घंटे तेज बारिश हुई है। जिससे आज फिर नदियों की रफ्तार और सुकड़ी नदी का वेग बढ़ सकता है।
गुरुवार रात्रि सोजत के मगरा क्षेत्र खोडिया, गजनाई, और गुड़ा आदि इलाकों में 3 घंटे तक जमकर बारिश हुई है। इससे नदियां और नाले उफान पर है। बांध ओवरफ्लो होने के बाद सुकड़ी नदी की रफ्तार एक बार फिर बढ़ाने की उम्मीद है। नदियों पर प्रशासन ने आने-जाने की फिलहाल रोक लगा रखी है। सोजत शहर में भी दिन भर रुक-रुक कर तेज बारिश का दौड़ जारी रहा।
शाम की बारिश इतनी तेज थी कि तीन मोटरसाइकिल जेतारणिया दरवाजा के पास बह गई। बाजार में घुटनों घुटनों तक पानी चलने लगा। ग्रामीण इलाकों में नदियों की रपट पर पानी के लगातार बहाव के कारण कहीं रपटे टूटने के कगार पर हैं। फुलाद, कंटालिया, गजनाई बांध पर करीब 1 फुट पानी की चद्दर चल रही है।
आज भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 6 सितंबर को पाली जिले को एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। सोजत में शुक्रवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे हुए हैं और बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। आज पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर बारिश की झड़ी लगेगी।