PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत शहर के मोड भट्टा चौराहे के समीप सोमवार शाम 6 बजे सड़क पार कर रही एक बालिका को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की बात ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घटना के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मोड़ भटा क्षेत्र के लोहार कॉलोनी निवासी बालिका जयश्री (13) पुत्री वेनाराम सरगरा सोमवार शाम को चौराहे के पास हाईवे पर कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जिसकी मौके परी मौत हो गई। बालिका का परिवार सोजत के निकट सियाट गांव का रहने वाला है जो कुछ दिनों से मजदूरी के सिलसिले में लोहार कॉलोनी में रह रहा है। घटना की बात पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए सोजत हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में करवाया है। ड्राइवर की तलाश शुरू की है। मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।